कचरे को लेकर घमासान- जाम लगा रहे आंदोलनकारियों पर बरसी लाठियां

उन्होंने पब्लिक से शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए प्रशासन से सहयोग को कहा है।;

Update: 2025-01-03 08:20 GMT

भोपाल। भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा जलाए जाने के मामले को लेकर हो रहे घमासान के अंतर्गत आंदोलन कर रहे लोगों ने जब जाम लगा दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए सड़क पर धरना देकर बैठे लोगों को दौड़ा लिया।

शुक्रवार को पीथमपुर में एक बार फिर से जहरीला कचरा जलाए जाने के मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है।

जहरीला कचरा जलाने का विरोध कर रहे आंदोलनकारी लोगों ने बस स्टैंड इलाके में जाम लगा दिया है। तकरीबन घंटे भर से सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों की वजह से दोनों तरफ का ट्रैफिक रुका हुआ है।

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत करने मौके पर पहुंचे हैं। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने कहा है कि हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि भोपाल गैस कांड का जहरीले कचरे को जलाने की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से अमल में लाई जा रही है।

उन्होंने पब्लिक से शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए प्रशासन से सहयोग को कहा है। इस बीच आंदोलन कर रहे लोगों ने बाइक को सड़क पर गिराकर जाम लगाने की कोशिश की। इस पर हरकत में आई पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें वहां से हटा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News