पानी के बंटवारे को लेकर बवाल- सड़क पर उतरे किसान- MLA के घर का रास्ता
मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग के आवास पर पहुंचे और विधायक के घर के आगे ट्रैक्टर लगाते हुए रास्ता बंद कर दिया।
जालौर। बांध के पानी के बंटवारे को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। सड़क पर उतरे किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रास्ते में ट्रैक्टर लगाकर रास्ता बंद करने के साथ-साथ किसानों द्वारा चौराहे पर टायर भी जलाए गए हैं।
बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर जालौर में किसान सड़कों पर उतर गए हैं। सवेरे के समय रात से इकट्ठा हो रहे किसान कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और वहां पर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने रास्ते में ट्रैक्टर लगाकर गाड़ियों एवं पब्लिक की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। कई रोडवेज बसें भी किसानों द्वारा रोकी गई है।
व्यापारियों ने भी किसानों के समर्थन में आगे आते हुए बाजार बंद कर दिए हैं। किसान ट्रैक्टर लेकर पोलजी नगर स्थित जालोर विधायक एवं मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग के आवास पर पहुंचे और विधायक के घर के आगे ट्रैक्टर लगाते हुए रास्ता बंद कर दिया।
यहां नारेबाजी करते हुए किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर किसानों ने विधायक के घर का रास्ता खोल दिया और वह वहां से रवाना हो गए।