राखी मंडी में आग के तांडव से कोहराम- सौ से अधिक झोपड़ी गोदाम राख
चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
कानपुर। राखी मंडी में लगी आग ने तांडव मचाते हुए चारों तरफ कोहराम मचा दिया है। आग लगने के इस हादसे सौ से भी अधिक झोपड़ियां, कबाड़ के गोदाम एवं दुकानें जलकर राख हो गई है । आसमान में उठ रही तकरीबन 50 फीट ऊंची आग की लपटों को देखकर दहशत में आए लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है।
मंगलवार को महानगर की राखी मंडी में भयंकर आग लग गई। जूही खलवा पुल के पास स्थित बस्ती के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ कोहराम मच गया। 3 किलोमीटर दूर से लोगों को आसमान में उठ रहा आग के धुएं का गब्बर दिखाई दे रहा है और इसके साथ उठ रही आग की लपटे लोगों के भीतर अपने मकान और दुकानों की सुरक्षा को लेकर भारी दहशत पैदा कर रही है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग शांत होने के बजाय लगातार आगे बढ़ती जा रही है।
कानपुर के फजलगंज के साथ ही किदवई नगर, लातूश रोड एवं चकरी समेत अन्य फायर स्टेशनों से आग बुझाने की गाड़ियां मौके पर मंगाई गई है। आग की चपेट में आकर 100 से भी अधिक झोपड़ियां, कबाड़ के गोदाम एवं दुकानें जलकर खाक हो चुकी है।