NEET यूजी को लेकर बवाल जारी- यूनिवर्सिटी के सामने स्टूडेंट का प्रदर्शन

सीबीआई जांच की मांग कर रहे स्टूडेंट गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर रखा है।;

Update: 2024-06-20 08:41 GMT

लखनऊ। नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर दोबारा से परीक्षा और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग उठाते हुए स्टूडेंट द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट को समझाकर वहां से हटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन स्टूडेंट अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

बृहस्पतिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट के सामने इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स ने नीट यूजी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर बुरी तरह से बवाल काट दिया है। नीट यूजी परीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा से कराने और इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे स्टूडेंट गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर रखा है।Full View

भारी संख्या में इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स द्वारा किए जा रहे हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी गाड़ी में सवार होकर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस धरना प्रदर्शन करते हुए बवाल काट रहे स्टूडेंट्स को समझाबुझाकर शांत करने के प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन धरना प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट नीट यूजी परीक्षा को रद्द करते हुए उसे दोबारा से कराते हुए मामले की सीबीआई से क करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Tags:    

Similar News