काली मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ के बाद बवाल- दर्जनों घर किये आग के हवाले
उग्र हुई भीड़ को देखकर लोगों को जान बचाने के लिए अपने घर बार छोड़कर भागना पड़ा है।
अगरतला। रानीर बाजार इलाके में स्थित काली मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने के बाद इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा कम से कम दर्जन भर घरों को आग लगा दी गई है। सड़क पर उतरी भीड ने कई वाहनों को निशाना बनाते हुए उनमें भारी तोड़फोड़ की है। तनाव को कंट्रोल में करने के लिए भारी सुरक्षा बल इलाके में तैनात किया गया है।
सोमवार को पश्चिमी त्रिपुरा के रनीर बाजार इलाके में स्थित काली मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्ति के क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आने के बाद सड़क पर बवाल काटने के लिए उतरी अज्ञात लोगों की भीड़ ने तकरीबन 12 घरों को आग के हवाले कर दिया है।
मंदिर में की गई तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतरी भीड़ ने कई वाहनों को निशाना बनाते हुए उनमें भारी तोड़फोड़ की है। उग्र हुई भीड़ को देखकर लोगों को जान बचाने के लिए अपने घर बार छोड़कर भागना पड़ा है।
असिस्टेंट इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था अनंत दास ने बताया है की रानीर बाजार में उग्रवादियों द्वारा तकरीबन 12 घरों को आग लगा दी गई है, क्योंकि यहां की केतुरबारी में देवी काली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त हुआ पाया गया था।
आग की चपेट में आकर कई मोटरसाइकिल और पिकअप वैन भी जलकर खाक हो गए हैं। आगजनी और बवाल की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। असिस्टेंट इंस्पेक्टर अनंत दास के मुताबिक इलाके में तनाव कम करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में होना बताते हुए कहा है कि संपत्तियों के नुकसान का आकलन पूरा होने के बाद पुलिस स्वत संज्ञान लेकर इस संबंध में मामला दर्ज करेगी।