CBSE बोर्ड का रिजल्ट: एसडी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया नाम रोशन
इसी स्कूल की अवनी जैन ने 98.6% मार्क्स लाकर सीबीएसई बोर्ड में जनपद में टॉप किया है।
मुजफ्फरनगर। आज सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया है। शहर के भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्रों ने बम्पर अंक लाकर अपने स्कूल के साथ जिले का मान बढ़ाया। इसी स्कूल की अवनी जैन ने 98.6% मार्क्स लाकर सीबीएसई बोर्ड में जनपद में टॉप किया है।
गौरतलब है कि 12वीं में साइंस साइड से नैना मलिक ने 96.8%, वंश अरोड़ा ने 96%, आदी अग्रवाल ने 95.8%, शिवम पंवार ने 95.4% और गौरव शर्मा ने 95.2% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स साइड से नैना जैन ने 98.6%, सृष्टि सिंगला ने 95.6%, आरुषि गोयल ने 95.4%, यस वाधवा ने 95.2% श्रेष्ठ सिंघल ने 94.4% अंक हासिल किए हैं। वहीं ह्यूमैनिटीज साइड से रिया बालियान ने 96.2%, यश चौधरी ने 95.6%, गुंचा जैन ने 95.4%, योगिता पंवार ने 95%, देवांशी शर्मा ने 94.8% अंक हासिल किए हैं।
बता दें कि 10वीं में हर्ष चौहान ने 98.4%, उत्तरा मलिक ने 97.6%, अक्षरा मित्तल ने 97.4%, नीति अग्रवाल ने 97.2%, कनिष्क गुप्ता ने 96.6%, कशिका गोयल ने 96.6%, पलक अग्रवाल ने 96.6%, रिद्धि गुलाटी ने 96.6%, आयुष सैनी ने 96.6%, शांतनु वालिया ने 96.4%, विपुल गोयल ने 96.4%, नंदिनी गुप्ता ने 96.4%, जुआरिया जाहिद, ने 96.4%, मानवी बंसल ने 96.2%, अभिनव अमित ने 96.2%, पूर्णिमा गोयल ने 96%, वैष्णवी सिंह ने 96%, राज वैभव सिंह ने 96%, अक्षिता चौधरी ने 95.6%, बिस्माह बतूल ने 95.4% और गोविंद गर्ग ने 95.4% अंक हासिल किए हैं।