पराली जला रहे किसानों पर मुकदमा दर्ज-लगा इतने हजार का जुर्माना
जिलाधिकारी ने कहा है कि किसान खेत में पराली जलाने के बजाय धान के बचे हुए अवशेष को गौशालाओं में भेज दें।
फतेहपुर। धान की कटाई करने के बाद बची पराली को जलाने पर प्रशासन की ओर से लगाई गई रोक के बावजूद अपने खेतों में पराली को जलाकर ठिकाने लगाने वाले 8 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसानों पर 30000 का जुर्माना भी किया गया है।
दरअसल प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है। पराली जलाने पर रोक के लिए टास्क फोर्स टीम गठित कर ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधान एवं लेखपाल की भी जिम्मेदारी की गई है। अब खेत में पराली जलाने पर जनपद के अलग-अलग थानों में 8 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई है। जिले में गठित की गई टीम ने अलग-अलग स्थानों पर पराली जलाने वाले 8 किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है और उनके खिलाफ 30000 जुर्माने की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसान खेत में पराली जलाने के बजाय धान के बचे हुए अवशेष को गौशालाओं में भेज दें। जिसे लाने और ले जाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत समिति को सौंपी गई है।