अनियंत्रित हुई कार हाईवे किनारे तालाब में गिरी- एक की मौत, चार गंभीर
कार पिंडदान से टकराकर सड़क किनारे पानी से भरे तालाब में जा गिरी।
बिजनौर। हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पानी के तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कासमपुर गाड़ी सीरवासुचंद के रहने वाले सुल्तान पुत्र आसिफ, जामिन पुत्र आरिफ, अयान पुत्र शमशेर, रेहान पुत्र साकिर तथा अमीर पुत्र आरिफ कार में सवार होकर तिबडी स्थित अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे।
जैसे ही फर्राटा भरती हुई हाइवे पर दौड़ रही उनकी गाड़ी आलमपुर गांवड़ी के पास पहुंची, तभी एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार पिंडदान से टकराकर सड़क किनारे पानी से भरे तालाब में जा गिरी।
गाड़ी के तालाब में गिरते ही लोगों में चीख पुकार मच गई, आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कार के शीशे तोड़कर भीतर फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय आमिर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिसकी काशीपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि बाकी बचे चारों युवक जिला चिकित्सालय भेजे गए हैं।