नहर में गिरी कार- इंजीनियर व कारोबारी समेत पांच लोग बहे

राहत टीमों ने कड़ी मशक्कत करते हुए तकरीबन 4 घंटे बाद नहर में गिरी कार को बाहर निकलवाया।;

Update: 2025-01-09 06:46 GMT

बुलंदशहर। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्विफ्ट अनियंत्रित होने के बाद नहर के भीतर गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक इंजीनियर तथा एक कारोबारी होना बताया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र की वलीपुरा नहर पर हुई घटना में अलीगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होने के बाद नहर के भीतर समा गई। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के आनंद विहार इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय अर्पित पुत्र ज्ञान प्रकाश शर्मा अपने 30 वर्षीय दोस्त अनिरुद्ध के साथ स्विफ्ट कर में सवार होकर अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में इन लोगों ने अपने तीन अन्य दोस्तों को भी कार में बैठाया था। देर रात नहर के आसपास घना कोहरा होने की वजह से कुछ दिखाई नहीं देने से कार अचानक से नहर के भीतर समा गई।

कार को नहर में गिरता हुआ देखकर राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

राहत टीमों ने कड़ी मशक्कत करते हुए तकरीबन 4 घंटे बाद नहर में गिरी कार को बाहर निकलवाया। बृहस्पतिवार की सवेरे कार के साथ गिरे एक युवक का शव मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बाकी लोगों को गोताखोरों द्वारा तलाश किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News