900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार- दो लोगों की मौके पर गई जान

एसडीआरएफ द्वारा निकाले गए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-03-15 09:05 GMT

देहरादून। विकास नगर- चकराता तहसील में हुए बड़े हादसे में चार लोगों को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है, एसडीआरएफ द्वारा निकाले गए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को उत्तराखंड के विकास नगर- चकराता तहसील क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में चार लोगों को लेकर पहाड़ी इलाके की सड़क से होती हुई जा रही कर बेकाबू होने के बाद तकरीबन 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।

हादसा होते ही कार के बुरी तरह से पर कच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोग बुरी तरह से लहू लुहान हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए दो व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की वजह अभी तक फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।Full View

Tags:    

Similar News