कार डिवाइडर से टकरायी- दो की मौत, इतने लोग हुए घायल
रात विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे मउरानीपुर निवासी युवकों की कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के रोड डिवाइडर से टकरा जाने पर उसमे सवार दो युवकों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने गुरुवार को बताया कि झांसी -मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सुंगीरा गाँव के निकट बीती देर रात विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे मउरानीपुर निवासी युवकों की कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।
उन्होने बताया कि दुर्घटना में अंश पटेल (20) और मनीश पटेल (28) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि प्रदीप पटेल (21), मुकेश पटेल (21),बिपिन पटेल (21), योगेंद्र पटेल (22) और प्रिंस पटेल (19) को गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र कुलपहाड में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बिपिन की हालत नाजुक देख उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है।