हाईवे पर रॉन्ग साइड में 8 किलोमीटर दौड़ा कैंटर- पुलिस की तीसरी आंख..

चौराहों पर 2 पहिया एवं 4 पहिया वाहनों के चालान काटने वाली पुलिस हाईवे पर रॉन्ग साइड में दौड़े कैंटर को नहीं देख सकी।

Update: 2023-09-19 09:53 GMT

गाजियाबाद। कदम कदम पर चौराहों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालान काटने वाली पुलिस हाईवे पर रॉन्ग साइड में दौड़े कैंटर को नहीं देख सकी। 8 किलोमीटर तक एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड में दौड़ते हुए कैंटर ने फर्राटा भरा। मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने चालान काटने की रस्म अदायगी की। गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कानावली से एक कैंटर रॉन्ग साइड में चढा और वह सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ता रहा। तकरीबन 8 किलोमीटर दूर आगे जाकर जब एक टी पॉइंट आया, तब चालक ने कैंटर को अपनी लेन में ले जाकर सही दिशा में चलने की जहमत उठाई।

जिस समय यह कैंटर रॉन्ग साइड में फर्राटा भरते हुए एलिवेटेड रोड पर दौड़ रहा था तो दूसरी साइड में चल रही कार में बैठे व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यातायात के नियमों के खुले आम उल्लंघन के मामले का यह वीडियो शूट किया और उसे वायरल कर दिया।

आश्चर्य जनक तथ्य यह है कि जिस एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड में फर्राटा भरते हुए यह कैंटर दौड़ा उस एलिवेटेड रोड पर 40 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और चार थानों की पुलिस इस इलाके में गस्त करने का दावा करती रहती है।

इसके बावजूद चौराहों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालान काटने वाली पुलिस रॉन्ग साइड में दौड़ रहे कैंटर को नहीं देख पाई। पुलिस ने अब वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कैंटर के खिलाफ रस्म अदायगी के लिए चालानी कार्रवाई की है।

Full View

Tags:    

Similar News