सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पेड़ से भिड़ी- दो की हालत गंभीर

इस हादसे में जख्मी हुए 40 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-06-22 08:33 GMT

बरेली। सत्संग में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में जख्मी हुए 40 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में आयोजित किए गए बाबा रामपाल के सत्संग में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस लखीमपुर खीरी जा रही थी। बिथरी में बड़ा बाईपास पर कमुआ मोड पर पहुंचते ही सामने से आई यूकेलिप्टस की लकड़ी भरी ट्राली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई साठ यात्रियों से भरी बस पेड़ से जाकर टकरा गई।

हादसा होते ही बस के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। राहगीरों से मिली सूचना के बाद बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से हादसे में जख्मी हुए 40 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाए। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News