पार्टी से लौट रहे लोगों से भरी बस पलटी- दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत

पड़ोसी देश नेपाल में पार्टी करने के बाद हंसी खुशी से बस में सवार होकर वापस लौट रहे लोग जब अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे

Update: 2022-12-14 06:38 GMT

नई दिल्ली। पार्टी करके वापस लौट रहे लोगों से भरी बस नेपाल में पलट गई है। दिन निकलते ही हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को पड़ोसी देश नेपाल में पार्टी करने के बाद हंसी खुशी से बस में सवार होकर वापस लौट रहे लोग जब अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे तो रास्ते में अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर पलटी खा गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। लोगों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और इस हादसे से पुलिस को अवगत कराया। नेपाल की राजधानी काठमांडू से तकरीबन 48 किलोमीटर पूर्व में स्थित बेथन चौक गांव के पास हुए इस हादसे से लोगों में बुरी तरह से हाहाकार मच गया। हादसे के पीछे के कारणों का अभी तक ठीक-ठाक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस हादसे में 17 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News