शादी में डीजे पर डांस को लेकर गरजी गोलियां- युवक को लगी गोली

पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2024-07-14 09:17 GMT

बिजनौर। शादी समारोह में बज रहे डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मटौरा मान का रहने वाला सचिन कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की देर रात धामपुर नहटौर रोड स्थित सुमंगलम फार्म हाउस में परिवार समेत पहुंचा था।

शादी में बज रहे डीजे पर डांस करने को लेकर सचिन का गांव के ही रहने वाले अनुज पुत्र घसीटा एवं अनिल, आशु तथा लकी के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली गलौज होने लगी। शादी में मचे बवाल को देखकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। लेकिन चारों युवक नहीं माने और सचिन को उन्होंने जान से मारने की धमकी दे डाली।

बताया जा रहा है कि जिस समय विवाह समारोह खत्म हुआ तो गांव में पहुंचे सचिन पर पहले से ही घात लगाकर बैठे चारों युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हुए सचिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सचिन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। रविवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस का कहना है कि वह इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News