वेज के नाम पर नॉनवेज खिलौने वाले मामा भांजा रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर
बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत जेसीबी के माध्यम से रेस्टोरेंट को गिरा दिया गया है।
कानपुर। वेज के नाम पर नॉनवेज खिलाने वाले मामा भांजा रेस्टोरेंट के खिलाफ नगर निगम की ओर से की गई बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत जेसीबी के माध्यम से रेस्टोरेंट को गिरा दिया गया है। रेस्टोरेंट फुटपाथ पर अतिक्रमण करके बनाया गया था।
नगर निगम की ओर से खाने पीने की चीजों में हेरा फेरी करने के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वेज के नाम पर नॉनवेज खिलाने वाले मामा भांजा रेस्टोरेंट को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया है।
जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किए गए रेस्टोरेंट को फुटपाथ की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया था। मामा भांजा रेस्टोरेंट के संचालक मुबिन अहमद पर हिंदू बनकर अपना रेस्टोरेंट चलाने और वेज की जगह ग्राहकों को नॉनवेज खिलाने के आरोप लगे थे।
रेस्टोरेंट द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर की गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को फुटपाथ की जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने के निर्देश दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत प्रदेश के सभी ढाबों, होटल, रेस्टोरेंट पर मलिक का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है। 26 सितंबर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामा भांजा रेस्टोरेंट पर हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि रेस्टोरेंट का मालिक मुबिन अहमद अपनी धार्मिक पहचान छुपा कर हिंदू नाम से रेस्टोरेंट चला रहा है और वेज के नाम पर ग्राहकों को नॉनवेज खिलाया जा रहा है।