माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी व साले की कोठी पर पहुंचा बुलडोजर

पुलिस लाइन से भी एक टीम को सल्लाहपुर भेजने का आदेश हुआ है।

Update: 2024-06-20 05:33 GMT

प्रयागराज। तकरीबन 50 करोड़ रुपए की वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए आलीशान मकान बनाने वाली अशरफ की पत्नी जैनब एवं साले के घर पर बुलडोजर पहुंच गया है। कई थानों की फोर्स के साथ एसीपी की अगवाई में वक्फ संपत्ति को खाली कराने के लिए दोपहर बाद बुलडोजर चलाने का काम शुरू किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद एवं अशरफ तथा उसके रिश्तेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी प्रयागराज पुलिस की कार्यवाही की चपेट में अब फरार चल रही अशरफ की पत्नी 25000 रुपए की इनामी जैनब फात्मा का मकान और जमीन के अलावा जैनब के भाई जैद मास्टर की 50 करोड रुपए से भी अधिक की संपत्ति चपेट में आ गई है।

50 करोड़ से अधिक की वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाए गए आलीशान मकान पर पुलिस और प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। जैनब फातिमा और उसके भाई जैद मास्टर के मकान पर बुलडोजर चलाते हुए वक्फ संपत्ति को खाली करने की पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।

बृहस्पतिवार की दोपहर 12:00 बजे फोर्स को सल्लाहपुर स्थित अशरफ की फरार पत्नी जैनब फात्मा के मकान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण बुलडोजर के साथ वक्फ बोर्ड की संपत्ति को खाली कराएगा। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार की अगुवाई में दो एसीपी, पूरामुफ्ती, धूमनगंज तथा एयरपोर्ट थाने की फोर्स को मौके पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस लाइन से भी एक टीम को सल्लाहपुर भेजने का आदेश हुआ है।Full View

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक दोपहर 12:00 के बाद 50 करोड रुपए की वक्फ बोर्ड की संपत्ति को खाली करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में तीन टीम में सल्लाहपुर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम देंगी।

Tags:    

Similar News