गई भैंस पानी में- पहली ही बारिश में बह गई भीकुंड गंगा पुल की एप्रोच रोड
पानी के तेज बहाव की वजह से पुल की एप्रोच रोड गंगा में बह गई है।
मेरठ। हस्तिनापुर एवं बिजनौर को जोड़ने वाले गंगा पुल की एप्रोच रोड पहली ही बरसात को सहन नहीं कर सकी है। पानी के तेज बहाव की वजह से पुल की एप्रोच रोड गंगा में बह गई है। 2 जनपदों को जोड़ने वाले इस पुल के टूटने से इलाके के ग्रामीण आवागमन ठप होने से परेशान हो गए हैं।
सोमवार की सवेरे मेरठ जनपद के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक अपने ही विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ नियंत्रण की व्यवस्था मुहैया नहीं करा सके हैं।
मेरठ को पड़ोसी जनपद बिजनौर से जोड़ने वाला भीमकुंड गंगा पुल की एप्रोच रोड बह जाने की वजह से बिना रास्ते का रह गया है। उचित कटान का प्रबंध नहीं होने की वजह से पुल की एप्रोच रोड सोमवार की सवेरे गंगा में बहकर चली गई है। हस्तिनापुर से बिजनौर की ओर जाने वाले रास्ते की एप्रोच रोड गंगा में बह जाने से अब क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी मिल रही है कि बरसात शुरू होने के बाद 2 दिन पहले ही पुल की एप्रोच रोड का निर्माण कराया गया था, जबकि यह काम बरसात शुरू होने से पहले पूरा हो जाना चाहिए था। लटके रहने वाले सरकारी काम के अंतर्गत 2 दिन पहले ही पुल के संपर्क मार्ग को बनवाया गया था। ग्रामीणों के मुताबिक यह अप्रोच रोड पिछले साल की जुलाई महीने में टूटी थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे पिछले 6 महीनों के भीतर ठीक नहीं कराया जा सका। अब एक साल बाद दो जनपदों को जोड़ने वाली एप्रोच रोड को 2 दिन पहले ही ठोक पीटकर सही कराया गया तो वह पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। जिससे ताजा बनी एप्रोच रोड बारिश के पानी के साथ बहकर गंगा में समा गई।