गृहमंत्री से माफी मंगवाने को सड़क पर उतरे बसपाई- किया धरना प्रदर्शन

इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है।;

Update: 2024-12-24 09:06 GMT

बिजनौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के लिए केंद्रीय गृहमंत्री से माफी मंगवाने को बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया है। कलेक्ट्रेट पहुंच कर बसपाइयों द्वारा जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित सौंपे ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री से माफी मांगने एवं इस्तीफा देने की डिमांड उठाई है।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सड़क पर उतरते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आह्वान पर इकट्ठा हुए सैकड़ो कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को दिया।

इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है।Full View

Tags:    

Similar News