सीसीएसयू के सवाल पर बवाल- आरएसएस को बताया आतंकी संगठन
कुलपति ने फिलहाल सीमा पंवार को हमेशा के लिए परीक्षा और मूल्यांकन कार्यों से हटा दिया है।;
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एमए राजनीति विज्ञान की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट को दिए गए प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम आतंकी संगठनों के साथ दर्ज किए जाने के मामले को लेकर चौतरफा बवाल बच गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की। कुलपति ने प्रश्न पत्र तैयार करने वाली शिक्षिका से इस बाबत जवाब मांगा है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं के अंतर्गत एग्जाम देने के लिए पहुंचे एमए राजनीति विज्ञान के परीक्षार्थियों को जो प्रश्न पत्र दिया गया उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम आतंकी संगठनों के साथ दर्शाया गया था, जैसे ही यह मामला उजागर हुआ वैसे ही चारों तरफ हड़कंप मच गया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने मचे बवाल का संज्ञान लेते हुए प्रश्न पत्र तैयार करने वाली राजनीति विज्ञान विभाग की एचओडी प्रोफेसर सीमा पंवार से जवाब मांगा।
प्रोफेसर सीमा पंवार ने कहा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था, इसके लिए वह अपनी गलती मानती है। कुलपति ने फिलहाल सीमा पंवार को हमेशा के लिए परीक्षा और मूल्यांकन कार्यों से हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि एमए राजनीति विज्ञान के प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन बताने वाली प्रोफेसर कवि हरि ओम पंवार के भाई की पत्नी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी पर जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया।