एक्सप्रेस वे पर वारदात- योगी सेवक की चलती थार पर फायरिंग- मां बेटे....

पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है, पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किये है।;

Update: 2025-04-05 10:58 GMT

गोरखपुर। एक्सप्रेस वे से होते हुए जा रही थार पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने से सड़क से होकर गुजर रहे लोगों में दहशत पसर गई। फायरिंग की चपेट में आने से मां के साथ बाल बाल बचे बेटे ने कई किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों से बचने के लिए अपनी गाड़ी दौड़ाई। कॉल किए जाने पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए।

शनिवार को गोरखपुर के पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे पर बेलाघाट थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले कारोबारी धीरज प्रताप सिंह ने बताया है कि वह अपनी माता के साथ थार गाड़ी में सवार होकर बीती रात गोरखपुर जा रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी सोमवारपुर गांव के समीप पहुंची, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए चार हमलावरों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया। जिनमें से दो हमलावरों ने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा‌ था।

बाइक पर पीछे बैठे दो लोगों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों के हथियारों से निकली गोलियां गाड़ी की विंडसील्ड तथा दरवाजे पर लगी। फायरिंग से बुरी तरह घबराए धीरज ने अपनी गाड़ी दौड़ा दी।

बाद में डायल 112 पर कॉल करते हुए कारोबारी ने पुलिस से सहायता मांगी। धीरज प्रताप ने गांव सोपही के रहने वाले दुर्गेश सिंह पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा है कि जमीन से जुड़े एक विवाद में उसने धमकाते हुए कहा था कि तुझे जान से मार देंगे।

शनिवार को एससीपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हत्या की कोशिश तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है, पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किये है।Full View

Tags:    

Similar News