अवैध रूप से बांग्लादेश मे घुसे युवक को भारत लौटते वक्त BSF ने मारी गोली
युवक ने बताया है कि वह और उसके साथ मौजूद महिला पश्चिम बंगाल के पुटिया गांव के रहने वाले हैं।;
नई दिल्ली। अवैध रूप से बांग्लादेश जाने के बाद वापस बॉर्डर क्रॉस कर रहे युवक को भारत की सीमा में घुसते समय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोली मार दी। जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला अख्तर जमाल रोनी नाम का युवक एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए अवैध रूप से बॉर्डर पारकर बांग्लादेश में पहुंच गया था।
मंगलवार की देर शाम जब वह एक महिला के साथ बॉर्डर क्रॉस कर भारत वापस लौट रहा था तो सुरक्षा बलों द्वारा फेंसिंग काटकर भारत में घुस रहे महिला पुरुष को वार्निंग दी गई।
चेतावनी के बाद भी जब दोनों नहीं रुके तो पुलिस ने एक-एक राउंड गोली चलाई, जिसमें युवक घायल हो गया। जबकि महिला पास के गांव में घुसकर गायब हो गई।
पूछताछ किए जाने पर युवक ने बताया है कि वह और उसके साथ मौजूद महिला पश्चिम बंगाल के पुटिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने फिलहाल युवक को अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है