मुंबई न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम ब्लास्ट की धमकी- कारोबारी के बेटे...
मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के बेटे समेत चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है।
नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से चलकर न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में बम ब्लास्ट की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव छापामार कार्यवाही करते हुए मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के बेटे समेत चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है।
मंगलवार को मुंबई पुलिस की ओर से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के बेटे समेत चार नाबालिग को मुंबई से चलकर न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करके मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के 17 वर्षीय बेटे को हिरासत में लेने वाली मुंबई पुलिस की स्पेशल पांच सदस्यीय टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
टीम कारोबारी के घर पर सोमवार की रात से जमी हुई थी और अब आरोपी को राजनांदगांव के विश्राम गृह में लेकर आई है। आरोपी ने किसी अन्य की ईमेल आईडी हैक करने के बाद यह धमकी दी थी।