बेकाबू ट्रैक्टर की पिलर में टक्कर से गिरी मंदिर की छत- 3 भाई बहन की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाई बहन के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-04-19 11:14 GMT

औरैया। चने की फसल की मड़ाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया। जिससे मंदिर की छत भरभराकर नीचे गिर गई। छत के नीचे खड़े तीन भाई बहन की मलबे में दबकर मौत हो गई है। बच्चों के पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को मढहा माछीझील गांव का रहने वाला 55 वर्षीय अजय पाल अपनी 17 वर्षीय बेटी साक्षी, 14 वर्षीय कजरी तथा 8 वर्षीय बेटे रौनक के साथ गेहूं काटने के लिए घर से निकला था।


दोपहर के समय धूप अधिक होने की वजह से जिस चारों लोग चंद्र प्रकाश गुप्ता के मंदिर के नीचे आराम कर रहे थे तो उसी वक्त अजय पाल का भतीजा दीपक ट्रैक्टर की सहायता से चने की फसल की मडाई कर रहा था।

इसी दौरान अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर मंदिर के पिलर से टकरा गया। पिलर के टूट से मंदिर की छत बरभराकर नीचे आराम कर रहे परिवार पर आकर गिर गई। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीण मलबे से चारों को निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रौनक एवं कजरी को मृत घोषित कर दिया है।

घायल हुए अजय पाल एवं उसकी बेटी साक्षी को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही साक्षी ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाई बहन के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News