संदेशखाली जा रही BJP महिला टीम की रोकी राह- सांसद हिरासत में
इस दौरान भाजपा के महिला प्रतिनिधि मंडल की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जनपद 24 परगना इलाके के चर्चित संदेशखाली में जा रही भारतीय जनता पार्टी की महिला टीम का रास्ता रोकते हुए पुलिस ने उन्हें संदेशखाली जाने से मना कर दिया है। टीम की अगवाई कर रही बीजेपी सांसद को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इस दौरान भाजपा के महिला प्रतिनिधि मंडल की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जा रही भारतीय जनता पार्टी की महिला टीम को एक बार फिर से पुलिस द्वारा संदेशखाली जाने से रोक दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी की अगवाई में संदेशखाली जा रहे भाजपा के महिला प्रतिनिधि मंडल और पुलिस के बीच इस दौरान तीखी नोंक झोंक भी हुई है। जिसके चलते पुलिस द्वारा बीजेपी सांसद लॉकेट को हिरासत में ले लिया गया है।
शुक्रवार को 8 दिन में दूसरा ऐसा मौका है जब भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को संदेशखाली नहीं जाने दिया गया है। इससे पहले 16 फरवरी को भी केंद्रीय मंत्री एवं महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वारा संदेशखाली जाने से रोक दिया गया था। इस बीच मिल रही मीडिया खबरों में बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राशन घोटाले को लेकर बंगाल में शेख शाहजहां से जुड़े 6 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई है।