फ्लैट में हुए ब्लास्ट से आसपास के लोगों में दहशत- झुलसी हालत में चार..
विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश के दौरान हुआ है।;
मुंबई। पालघर स्थित फ्लैट के भीतर परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश करते समय हुए विस्फोट की चपेट में आकर दो नाबालिगों समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाहरी इलाके के पालघर के नालासोपारा में हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर- 112 में ब्लास्ट होने की घटना से आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके की चपेट में आकर घायल हुए 41 वर्षीय महावीर वदार, 38 वर्षीय सुनीता व्दार, 9 वर्षीय कुमार हर्षवर्धन तथा 14 वर्षीय कुमारी हर्षदा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश के दौरान हुआ है।
माना जा रहा है कि एक्सपायरी डेट बदलने की गतिविधि में ज्वलनशील पदार्थ शामिल हो सकते हैं जिनके आपस में संपर्क में आने से यह ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।