चार्जिंग के दौरान ई बाइक में ब्लास्ट- बच्ची की मौत- नाना समेत दो...
धमाके की आवाज को सुनते ही नींद से जागकर दौड़े पड़ोस के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे।
रतलाम। दो दिन पहले की मरम्मत कराकर घर लाई गई ई- बाइक में चार्जिंग के दौरान हुए धमाके से घर के भीतर आग लग गई। इस हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बुरी तरह से झुलसे बच्ची के नाना समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रतलाम की पीएंडटी कॉलोनी में रविवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे भागवत मौरे के घर के भीतर उस समय जोरदार ब्लास्ट हुआ, जब चार्जिंग पर लगाई गई ई बाइक में जोरदार धमाके के बाद घर में आग लग गई।
धमाके की आवाज को सुनते ही नींद से जागकर दौड़े पड़ोस के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई।
फायर फाइटर ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया, इस हादसे में भागवत मौरे और अंतरा की कजन 12 वर्षीय लावण्या झुलस गए।