बदमाशों के निशाने पर आए भाजपा सांसद मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को बदमाशों ने फोन कर 5 करोड रूपये की रंगदारी दिए जाने की मांग की है।;

Update: 2021-08-10 13:06 GMT

नई दिल्ली। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को बदमाशों ने फोन कर 5 करोड रूपये की रंगदारी दिए जाने की मांग की है। बदमाशों ने सांसद को सचेत किया है कि यदि मांगी रंगदारी नहीं दी गई तो उन्हें और उनके परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा। बदमाशों की धमकी से सकते में आए भाजपा सांसद ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एंटी टेरेरिस्ट सेल ने मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार को राजधानी दिल्ली जाने के लिए एक रेलगाड़ी में बैठने हेतु प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। उसी समय फाफामऊ के निकट एक गाड़ी से पीछा करते हुए आये बदमाश भाजपा सांसद को अपशब्द कहते हुए वहां से निकल गए। सांसद ने उसी समय आईजी प्रयागराज से फोन पर बातचीत करते हुए इस मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद सोमवार की सवेरे राजधानी दिल्ली पहुंचने पर नॉर्थ एवेन्यू में तकरीबन 9.30 बजे धमकी देने वाली कॉल आई बदमाश ने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को धमकी देते हुए अपशब्द कह डाले। इसके बाद सोमवार की शाम तकरीबन 5,30 बजे दोबारा से फोन कर उसी व्यक्ति ने कहा कि सुबह जो तुम्हारे से पांच करोड रुपए मांगे गए थे उसका 2 घंटे के भीतर इंतजाम कर लो। यदि मांगी गई नही मिली तो तुम्हें परिवार बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले व्यक्ति ने प्रतापगढ़ के घंटाघर के पास उस स्थान को भी बताया जहां भाजपा सांसद को 5 करोड रुपए पहुंचाने थे। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने पूछा जानते हो तुमने किसे फोन किया है फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हां संगम लाल गुप्ता के नंबर पर किया है। इसके पश्चात अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बदमाश ने फोन काट दिया। मंगलवार को इस मामले को लेकर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और मुकदमा दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी टेरेरिस्ट सेल की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News