भाजपा नेता करते हैं सियासी सर्जरी : शिवसेना

अमित शाह के कोरोना पाॅजिटिव होने पर गहलोत को चेताया

Update: 2020-08-05 05:10 GMT

मुंबईअयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह के मद्देनजर पूरा देश उत्साहित और भक्तिमय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करने से बेहतर कोई स्वर्णिम पल नहीं हो सकता। यह बात शिवसेना ने मंगलवार को कही।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है, देश में कोविड-19 संकट व्याप्त है, लेकिन यह भगवान शिव के आशीर्वाद से गायब हो जाएगा। बुधवार को उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में आयोजित होने वाला यह समारोह कुछ फीका होगा क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बताया था कि प्रारंभिक लक्षण दिखाने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और इसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। शाह ने कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि यह उनके (अमित शाह के) शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही है। पार्टी ने, हालांकि इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि शाह क्वारंटाइन हैं, फिर भी राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर संकट मंडरा रहा है। मुखपत्र सामना ने दावा किया, ष्गहलोत के खुश होने का कोई कारण नहीं है कि अमित शाह अलग-थलग हैं क्योंकि भाजपा नेता राजनीतिक सर्जरी करते हैं।

शिवसेना ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी खुद अयोध्या जाकर भूमि पूजन करेंगे। इसमें कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण अभियान से जुड़े प्रमुख नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिर निर्माण के गवाह बनेंगे। आडवाणी और जोशी को सलाह दी गई कि वे अपनी आयु और अयोध्या में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए समारोह में न जाएं। शिवसेना ने कहा कि अभियान से जुड़ी एक अन्य फायरब्रांड नेता उमा भारती, कोविड-19 के मद्देनजर इस समारोह में शामिल नहीं होंगी और सरयू के तट से समारोह देखेंगी। पार्टी ने कहा है कि भूमि पूजन समारोह को देखते हुए देश उत्साहित है और देश के प्रधानमंत्री के लिए (मंदिर निर्माण के लिए) इससे बेहतर कोई दूसरा स्वर्णिम क्षण नहीं हो सकता। पार्टी ने दावा किया कि कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। यह अयोध्या, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में फैल गया है। यह संकट, भगवान राम के आशीर्वाद से भी दूर हो जाएगा।

Tags:    

Similar News