100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता की कार पर हमला

फेंके गए पत्थर उनकी कार की खिड़की के शीशों से टकराए। जिस समय यह हमला हुआ

Update: 2021-08-20 10:02 GMT

नई दिल्ली। कार में सवार होकर जा रहे भाजपा नेता की कार पर रास्ते में खड़े मिले लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान फेंके गए पत्थर उनकी कार की खिड़की के शीशों से टकराए। जिस समय यह हमला हुआ उस वक्त कार में दो विधायक व सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे।

शुक्रवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया है कि वह कार में सवार होकर महाराष्ट्र के वाशिम इलाके से होकर गुजर रहे थे। दोपहर तकरीबन 12.30 बजे शिवसेना के लोगों ने उनकी कार के ऊपर तीन बड़े पत्थर फेंके जो उनकी कार की खिड़की के शीशों से टकराए। उन्होंने बताया है कि जिस समय यह हमला हुआ उस समय उनकी कार के भीतर विधायक राजेंद्र पटानी व तेजराव थोराट के अलावा सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के लोगों को पहले से ही इस बात का पता था कि उनकी कार का काफिला कहां से होकर गुजरेगा। इसलिए वह लोग पहले से ही उस रास्ते पर जाकर खड़े हो गए और उनके ऊपर हमला बोल दिया। भाजपा नेता का आरोप है कि उनकी कार के ऊपर स्याही भी फेंकी गई है। इस दौरान मामले की सूचना पर पहंुची पुलिस व सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग कर शिव सैनिकों को वहां से खदेड़ा। गौरतलब है कि भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली पर 100 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि शिवसेना सांसद भावना गवली ने बालाजी पार्टिकल बोर्ड कारखाने के माध्यम से यह घोटाला किया है। इसी का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता वाशिम जिले में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कार के ऊपर हमला हुआ।

Tags:    

Similar News