BJP नेता पर मां दुर्गा के अपमान का आरोप- ट्वीटर पर हुआ ट्रेंड

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में बीजेपी पर मां दुर्गा का अपमान करने का आरोप लगा है।

Update: 2021-02-12 16:00 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में बीजेपी पर मां दुर्गा का अपमान करने का आरोप लगा है। यह मामला ट्वीटर पर भाजपा इनसल्ट माँ दुर्गा हैशटैग से ट्रेंड हो रहा है, जिस पर लोगों की तेजी से प्रक्रियाएं आ रही हैं।

पश्चिमी बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे घमासान अपने चरम पर पहुंच रहा है। भगवान के नाम को लेकर ही राजनैतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जयश्रीराम के नारे पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। वहीं आरोप है कि एक टीवी डिबेट के दौरान पश्चिमी बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली घोष ने कहा कि उनकी पार्टी एक ही नारे को फाॅली करती है, जबकि टीएमसी रोज ही अलग-अलग नारे लगाती है। वहीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार का आरोप है कि भाजपा राम और दुर्गा के बहाने हिंदुओं को बांटने का कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिलीप घोष ने मां दुर्गा का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे खुल्लम-खुल्ला राजनीति करते हैं। भगवान राम एक राजा थे। कोई उनका अवतार मानता है, कोई राजा। उनका अपना एक अस्तित्व है। उनके राज्य में सुशासन था, इसलिए उन्होंने मर्यादा पुरषोत्तम कहा जाता है। बंगाल में रामचरित्र मानस को बंगाली में लिखा गया है। जहां दिलीप घोष ने भगवान राम की प्रशंसा की है, वहीं उन पर मां दुर्गा का अपमान करने का आरोप है। आरोप है कि दिलीप घोष ने कहा कि भगवान राम का नाम हर जगह मिलेगा, दुर्गा का मिलेगा क्या? भगवान राम के खिलाफ दुर्गा को कैसे खड़ा कर सकते हो, मुझे समझ नहीं आता।

यह मामला सोशल मीडिया पर हैश टैग भाजपा इनसल्ट माँ दुर्गा से ट्रेंड हो रहा है। इस पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं। चुनावी रण में विकास के मुद्दे हों तो ठीक है, लेकिन किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो, ऐसे बयानों से सभी दलों को बचना चाहिए, ऐसी ही नसीहत राजनेताओं को दी जा रही है।

Tags:    

Similar News