छोटी उम्र में बड़ी वार्निंग- स्कूल जाने से बचने को 9वीं के स्टूडेंट...

फिलहाल स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 में इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2025-02-06 06:33 GMT

नोएडा। स्कूल जाने से बचने के लिए 9वीं के स्टूडेंट द्वारा दी गई वार्निंग ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया। चार स्कूलों को ईमेल भेजने वाले स्टूडेंट ने लिखा था कि बम से पूरे स्कूल को उड़ा दूंगा और कुछ मिनट में सब कुछ खत्म हो जाएगा।

बृहस्पतिवार को नोएडा जोन के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया है कि बुधवार की सवेरे तकरीबन 8:30 बजे नोएडा के सेक्टर 132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर 127 स्थित ज्ञान श्री स्कूल, सेक्टर 128 स्थित हेरिटेज स्कूल तथा सेक्टर 126 स्थित मयूर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

धमकी भरा यह ईमेल मंगलवार की रात सभी स्कूलों में आया था लेकिन इसका पता बुधवार की सवेरे उसे वक्त चला जब कर्मचारी रोजाना की तरह स्कूल पहुंचे। डीसीपी ने बताया है कि धमकी मिलने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 2 घंटे तक स्कूलों की गहनता के साथ जांच पड़ताल की।

बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और दमकल कर्मियों ने सभी स्कूलों की गहनता से जांच की लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला।

डीसीपी ने बताया है कि इसके बाद पुलिस की साइबर सेल टीम ने ईमेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस किया। इसमें पता चला कि दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति द्वारा यह ईमेल भेजा गया है।

गहराई से की गई जांच में स्कूली छात्र का नाम सामने आया है। छात्र ने मेल में उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि ईमेल भेजने वाले स्टूडेंट को उर्दू भाषा आती है या नहीं? फिलहाल स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 में इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News