बैरियर तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक की सेना की गोलीबारी में मौत
मृतक ड्राइवर की पहचान अब्दुल मजीद मीर के 35 वर्षीय बेटे वसीम मजीद के रूप में हुई है।;
श्रीनगर। जमकेश व्हीकल के पास बैरियर तोड़कर भाग रहे 35 वर्षीय ड्राइवर की सेना द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के आने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बारामूला में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित की गई थी।
सेना ने बताया है कि चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों ने तेज रफ्तार के साथ आ रहे संदिग्ध नागरिक और ट्रक को देखा। सचेत हुए जवानों ने ट्रक लेकर आ रहे ड्राइवर को कई बार वार्निंग दी।
लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका और बैरियर को तोड़ने के बाद ट्रक तेजी के साथ वहां से भाग निकला। चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों ने 23 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक भाग रहे ट्रक का पीछा किया।
गाड़ी को रोकने के लिए सेना के जवानों द्वारा ट्रक के टायरों पर गोली भी चलाई गई। तब कहीं जाकर वह संग्राम चौक पर रूका। इस दौरान सेना की ओर से की गई गोलीबारी में घायल हुए ड्राइवर को जीएमसी बारामूला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेना ने बताया है कि बरामद किए गए ट्रक को नजदीकी पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है जहां ट्रक की तलाशी ली जा रही है। मृतक ड्राइवर की पहचान अब्दुल मजीद मीर के 35 वर्षीय बेटे वसीम मजीद के रूप में हुई है।