एग्जिट पोल एजेंसियों को दिया स्पा मसाज करने वाली कंपनी करार

उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो नतीजे क्या होंगे?;

Update: 2025-02-06 09:02 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे चुनाव के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल को नकारते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद ने दावा किया है कि हम चौथी बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगे। एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के ऊपर तीखा हमला करते हुए उन्होंने एजेंसियों को स्पा और मसाज करने वाली कंपनी करार दिया है।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने विश्वास जताते हुए कहा है कि बीते दिन विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजे और असल नतीजे पहले की तरह उलट होंगे और हम चौथी बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के ऊपर तीखा हमला बोलते हुए इन कंपनियों को स्पा और मसाज करने वाली कंपनी बता डाला है।

उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो नतीजे क्या होंगे? यह आप सबको अच्छी तरह से पता है।

सांसद संजय सिंह ने कहा है कि इस बार राजधानी की जनता ने हमारे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे को स्वीकार किया है और मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि सभी लोग 8 फरवरी तक इंतजार करें।Full View

Tags:    

Similar News