'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में बड़ा हादसा- मां की गई जान बेटा हुआ बेसुध
हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर शो रखा गया था।;
हैदराबाद। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। अल्लू अर्जुन को देखने पहुंचे फैंस में भगदड़ मच गई, जिसमें 9 साल का बेटा बेसुध हो गया और उसकी मां की मौत हो गई है।
पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरो में धमाल मचा रही है। 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा द राइज' ने दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी खूब पसंद आई थी। जिसके बाद फैंस 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 3 साल बाद लौटे अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने के लिए फैंस क्रेजी हो रहे हैं। इस फिल्म की दीवानगी उनके सर चढ़कर बोल रही है। फैंस की इस दीवानगी में बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर शो रखा गया था। जिसको देखने के लिए थिएटर में भारी भीड़ जुटने लगी।
जैसे ही फैंस को पता चला के अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं, तो क्रेजी फैंस बेकाबू हो गए। थिएटर गेट्स के अंदर जाने के लिए फैंस ऐसे उमड़े की वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दिलसुखनगर की रहने वाली 39 साल की रेवती और उसका 9 साल का बेटा श्री तेज भीड़ में बेसुध हो गया। इसके बाद पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में लेकर गई, वहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनके बेटे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे कि रेवती फिल्म को देखने के लिए अपने पति और दो बच्चों के साथ थिएटर पहुंची थी।