गृह मंत्रालय के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन भरत सिंह- विधानसभा सत्र के...
सांगोद विधायक भरत सिंह ने कोटा में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
कोटा। राजस्थान में सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान विधानसभा के नवीन सत्र के पहले दिन 14 जुलाई को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के बजाय कोटा में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
सिंह ने कोटा जिले में पलायथा की पूर्व सरपंच और उसके समर्थकों द्वारा सीमलिया कांग्रेस मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करने और उन्हें धमकाने के मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्यवाही नहीं करने के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
सिंह ने इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक को एक पत्र भेजकर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। उनका आरोप है कि पलायथा की सरपंच और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस बारां के एक मंत्री के दबाव में आकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि आरोपियों के खिलाफ कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा ने कोटा जिले के सीमलिया थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। https://youtu.be/4Eb2Y55CeSs