पर्चे निरस्त करने को लेकर भाकियू का धरना जारी- थाने में बांधें बैल
अपर जिला अधिकारी शहर बृजेश सिंह को अपना ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
मेरठ। गन्ना विकास समिति के डेलीगेट्स के लिए नामांकन करने वाले किसानों के पर्चे बड़ी संख्या में खारिज कर देने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। थाने पर कब्जा कर चुके किसानों ने भीतर बेल बांध दिए हैं। इस दौरान थाने में टेंट लगाने को लेकर किसानों की पुलिस के साथ की की नोकझोंक भी हुई है।
जनपद के परतापुर थाने पर चौथे दिन भी किसानों का कब्जा जारी है। मोहिद्दीनपुर गन्ना विकास समिति के डेलीगेट्स पद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा बड़ी संख्या में पर्चे खारिज करने के विरोध में शुरू किया गया यह धारणा चौथे दिन भी बादस्तूर चल रहा है।
परतापुर थाना परिसर में शुक्रवार से बैठे किसानों ने अब थाना परिसर में अपने बैल भी लाकर बांध दिए हैं। धरने पर बैठे विजयपाल घोपला का कहना है कि वह तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी डिमांड को पूरा नहीं किया गया है।। मुख्य चुनाव अधिकारी और गन्ना समिति के सचिव पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा अपर जिला अधिकारी शहर बृजेश सिंह को अपना ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
खुले आसमान के नीचे धरना होने के कारण थाना परिसर में क्षेत्र वासियों के सहयोग से टिन शेड लगवाने का प्रस्ताव अब थाना प्रभारी को दिया गया है। उधर त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता मांगेराम त्यागी ने पत्रकार वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर गन्ना समिति के अध्यक्ष के इलेक्शन में त्यागी समाज की घोर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
मांगे राम त्यागी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में त्यागी समाज का एक भी अध्यक्ष नहीं है। मलियाना शुगर मिल की समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन त्यागी रासना को समर्थन और आश्वासन के बाद भी अंतिम समय में एक अयोग्य को समर्थन दिया जा रहा है जो सरासर गलत है।