एनएच 58 पर भाकियू तोमर ने लगाया जाम- सीओ खतौली पहुंचे मौके पर

चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लगे जाम से वाहनों में सवार लोग बुरी तरह से परेशान हो गए‌।

Update: 2023-08-17 09:54 GMT

खतौली। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़ी गन्ना मूल्य भुगतान जैसी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एनएच-58 के भैंसी कट पर जाम लगा दिया। चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लगे जाम से वाहनों में सवार लोग बुरी तरह से परेशान हो गए‌। किसानों के जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ खतौली ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 देहरादून पर धावा बोलते हुए खतौली थाना क्षेत्र के भैंसी कट पर जाम लगा दिया। नावला कोठी पर किसानों द्वारा लगाए गए इस जाम से थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान जाम से निकलने को लेकर किसानों की कई वाहन चालको के साथ नोकझोंक भी हुई।


चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में हाईवे पर जाम लग जाने से अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों के वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। वाहनों के भीतर बैठे लोग गर्मी एवं उमस से बुरी तरह बेहाल हो उठे। उधर जाम लगा रहे किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के समय पर गन्ना मूल्य के भुगतान का दावा कर रही है, लेकिन स्थिति ठीक इसके उलट है।

गन्ने का भुगतान नहीं होने की वजह से वह बिजली के बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों की फीस भी समय से स्कूल में नहीं पहुंच रही है। खाद बीज के दाम भी आसमान छू रहे हैं। अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे में सरकार हीला हवाली बरत रही है। हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ खतौली डॉ रवि शंकर तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खोलने के लिए राजी किया। उधर शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना स्थित आईपीएल चीनी मिल पर भी भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल करते हुए मुजफ्फरनगर- सहारनपुर स्टेट हाईवे को बाधित करते हुए जाम लगाया है। जगह-जगह लगे जाम से गाड़ियों में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोग बेहाल हो उठे हैं।Full View

Tags:    

Similar News