ननद से लोकसभा चुनाव हारी भाभी ने शुरू की राज्यसभा पहुंचने की कवायद

सुनेत्रा पवार अब 25 जून को होने वाले राज्यसभा यूपी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेगी।

Update: 2024-06-13 09:19 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में अपनी ननद सुप्रिया सुले से इलेक्शन हारने वाली डिप्टी चीफ मिनिस्टर की पत्नी अब राज्यसभा पहुंचने की कवायद में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार की पत्नी एवं सीपी अजीत गुटके नेता सुनेत्रा पवार मुंबई के विधान भवन में पहुंची है। लोकसभा चुनाव हारने वाली सुनेत्रा पवार अब 25 जून को होने वाले राज्यसभा यूपी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेगी।

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि एनसीपी अजीत गुट के कौर ग्रुप के सदस्यों ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है, क्योंकि कई लोग इस बात को चाहते थे, लेकिन हमने चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है कि पार्टी के मुखिया अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन कराने विधान भवन पहुंची सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा सीट से अपनी ननद एवं एनसीपी शरद गुट की उम्मीदवार सुप्रिया सुले से इलेक्शन हार गई थी।

Tags:    

Similar News