घर में मिला था गोमांस- अब आरोपियों के घरों पर चला सीएम का बुलडोजर

तकरीबन 3 घंटे की कार्यवाही में बुलडोजर ने दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ दिया है।

Update: 2024-06-26 12:07 GMT

नई दिल्ली। घरों के भीतर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान वहां से गोमांस मिलने के मामले में गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन आरोपियों में से गोवंश की हत्या के दो आरोपियों के घरों पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चला दिया गया है। तकरीबन 3 घंटे की कार्यवाही में बुलडोजर ने दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ दिया है।

बुधवार को पुलिस और प्रशासन का अमला मुरैना के नूराबाद की बंगाली कॉलोनी में पहुंचा। इस दौरान पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच प्रशासन के अमले के साथ पहुंचे बुलडोजर ने गोवंश की हत्या के आरोपी जफफार खान एवं असगर खान के घर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान गोवंश की हत्या के आरोपी जफफार खान एवं असगर खान के अवैध निर्माण को तोड़े जाने के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे मौके पर तैनात पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया।

बुधवार को थाना प्रभारी ओपी रावत की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इसी महीने की 21 जून को बजरंग दल द्वारा बंगाली कॉलोनी के एक घर के भीतर गोमांस रखा होने की शिकायत की गई थी। लोगों ने इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था।

इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी जफफार खान, असगर खान शमी, अफसर, रेतुआ, बिश्नोई, मौसम, इकरार और साहू के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की थी।

तीन दिन पहले ही पुलिस द्वारा गोवंश की हत्या के मुख्य आरोपी असगर एवं उसके ससुर रेतुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया था। पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए एक घर के भीतर से बोरी में भरकर रखा हुआ गौ मांस भी बरामद किया था।Full View

Tags:    

Similar News