पानी को लेकर घमासान- अनशन के चौथे दिन बोली आतिशी- मेरा बीपी एवं शुगर..
आरोप लगाया कि हरियाणा ने दिल्ली के लिए कम पानी रिलीज किया है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पानी के संकट को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने कहा है कि मेरा ब्लड प्रेशर एवं शुगर का लेवल लगातार नीचे जा रहा है। लेकिन आमरण अनशन को लेकर मेरे इरादे पूरी तरह से मजबूत है और जब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी नहीं मिलता मेरी भूख हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर आमरण अनशन पर बैठी दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने आज अपनी भूख हड़ताल के चौथे दिन एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि रविवार को चिकित्सकों द्वारा मेरे स्वास्थ्य की जांच की गई थी।
जल मंत्री आतिशी ने बताया है कि चिकित्सकीय जांच के मुताबिक मेरा ब्लड प्रेशर कम हो रहा है और शुगर का लेवल भी लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। शरीर में किटोन के लेवल की मात्रा बढ़ गई है और मेरा वजन भी कम हो रहा है।
मंत्री आतिशी ने कहा है कि इस सब के बावजूद दिल्ली को पानी की मांग को लेकर आमरण अनशन को लेकर मेरे इरादे अभी पूरी तरह से मजबूत है। आरोप लगाया कि हरियाणा ने दिल्ली के लिए कम पानी रिलीज किया है।