रिहायशी इलाके के मकान में बने गोदाम में बैटरी ब्लास्ट- लगी भीषण आग
जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया है।
मेरठ। मेट्रो सिटी के थाना पल्लवपुरम इलाके की रिहायशी कॉलोनी में बने मकान के भीतर स्थापित किए गए गोदाम में बैटरी ब्लास्ट होने के बाद हुए धमाके से आग लग गई है। रिहायशी इलाके के गोदाम में आग लगने से आसपास रहने वाले लोगों में आग के विस्तार की दहशत पसर गई है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
बुधवार को मेट्रो सिटी मेरठ के थाना पल्लवपुरम स्थित फेस-2 में बनी रिहायशी कॉलोनी के भीतर बनाए गए मकान में स्थापित किए गए गोदाम में हुए जोरदार ब्लॉस्ट के बाद आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि मकान के भीतर बनाए गए गोदाम में बैटरी एवं सोलर एनर्जी का सामान रखा गया था, किन्हीं कारणों की वजह से इस दौरान बैटरी ब्लास्ट के बाद हुई जोरदार धमाके के उपरांत गोदाम के भीतर आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया है।
रिहायशी कालोनी के भीतर बने गोदाम में आग लगने के बाद आसपास रहने वाले लोगों को आग के विस्तार को लेकर भारी दहशत बनी हुई है। आग लगने के इस हादसे की जैसे ही जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई। वैसे ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं।