बगैर जांच मुंबई दिल्ली से आने वालों की एंट्री पर रोक
स्वास्थ्य विभाग ने मुंबई और राजधानी दिल्ली से आने वाले लोगों की एंट्री बंद कर दी है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस और कप्पा के मामले सामने आने के बाद अलर्ट हुए स्वास्थ्य विभाग ने मुंबई और राजधानी दिल्ली से आने वाले लोगों की बरेली में एंट्री बंद कर दी है। मुंबई से वापस आए एक कारोबारी के संक्रमित मिलने पर उसे कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अब शासन ने भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग का शेड्यूल तय कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देश के अन्य राज्यों विशेषकर मुंबई और राजधानी दिल्ली से आने वाले लोगों की प्रमुखता से जांच और उनकी निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य टीमों को दिए गये हैं। सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ने बताया है की कोरोना के सैंपल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें रेलवे जंक्शन, सिटी स्टेशन और इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात रहते हुए लोगों के सैंपल एकत्र करेंगे। दिल्ली और मुंबई से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य टीमों की ओर से विशेष रूप से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जाने वाली कोरोना सेंपलिंग में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों का सहयोग लिया जाएगा। डेढ़ साल बाद शनिवार को बरेली से दादर रवाना हुई बरेली-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस मंगलवार को वापस आएगी। ट्रेन में मुंबई से वापस आने वालों की तादाद ज्यादा होगी। इसे देखते हुए सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग के निर्देश पर सैंपलिंग इंचार्ज डॉ. सीपी सिंह ने टीमें गठित कर दी हैं। तेजी से सैंपलिंग के लिए दो एलटी, एलए समेत सहयोगी स्टाफ भी लगाया गया है।