पियक्कडो के लिए बुरी खबर- आज शाम से शराब के ठेके हो जाएंगे बंद

देशी और विदेशी शराब के अलावा बीयर की दुुकानों को तीन दिन के लिये बंद रखने के आदेश जारी किये है।

Update: 2022-11-01 09:50 GMT

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी की ओर से गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र और उसके 8 किलोमीटर की परिधि के अंदर आने वाले देशी और विदेशी शराब के अलावा बीयर की दुुकानों को तीन दिन के लिये बंद रखने के आदेश जारी किये है। डीएम की ओर से जारी किये गये इन आदेशों के बाद पियक्कडों को अब तीन दिन का कोटा इकटठा करने के लिये दौडधूप करनी पडेगी। डीएम ने दायरे में आने वाली देसी और विदेशी शराब के साथ बीयर की दुकानों को 3 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार की शाम 5.00 बजे गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ इसकी 8 किलोमीटर परिधि के अंदर खुली देसी और विदेशी शराब के साथ बीयर की दुकानों पर ताले लटक जाएंगे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की ओर से आज शाम 5रू00 बजे से लेकर 3 नवंबर को होने वाली मतगणना तक जनपद की सभी देशी-विदेशी शराब के साथ बीयर की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए परिपत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि इस अवधि के भीतर देशी विदेशी एवं बीयर की दुकान खुली मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के साथ इसकी 8 किलोमीटर की परिधि के भीतर स्थापित दारू की दुकानों पर कड़ी नजर रखते हुए इनकी बंदी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Tags:    

Similar News