नकली नोटों की छपाई करने वाले मदरसे पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील करते हुए उसके मालिक को नोटिस जारी किया है।

Update: 2024-09-05 08:00 GMT

प्रयागराज। नकली नोटों की छपाई करने के इस्तेमाल में ले जा रहे मदरसे जामिया हबीबिया के ऊपर अब ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने फिलहाल मदरसे को सील करते हुए उसके मालिक को नोटिस जारी किया है, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बिल्डिंग को जमीन में तब्दील कर दिया जाएगा।

प्रयागराज में अतरसुईया स्थित जिस मदरसे जामिया हबीबिया में नकली नोट की छपाई का पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किया गया है, अब उसके भवन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील करते हुए उसके मालिक को नोटिस जारी किया है।

प्राधिकरण के मुताबिक बगैर नक्शा पास कराए मदरसे की तीन मंजिला इमारत बनाई गई है। अभी तक की गई जांच में 2700 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण हुआ मिला है। प्राधिकरण ने इस बाबत मदरसा कमेटी और मालिक को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के बाद अवैध रूप से किए गए निर्माण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 27 अगस्त को पुलिस ने मदरसे में संचालित किये जा रहे नकली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए मौलवी समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की थी।

इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौलवी के कमरे के भीतर चलाएं गए सर्च ऑपरेशन के दौरान इस प्रकार के दस्तावेज मिले हैं जिनसे साबित हो रहा है कि गिरफ्तार किया गया मौलवी के मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का ब्रेन वास करता था।

Tags:    

Similar News