मुश्किलों के भंवर में फिर आजम खान- रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील
प्रशासन ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जोहर शोध संस्थान में संचालित किए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है।
रामपुर। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 6 साल पहले हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से दुर्दिनों की मार झेल रहे कभी पावरफुल मंत्री रहे आजम खान एक बार फिर से मुश्किलों के भवर में फंस गए हैं। प्रशासन ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जोहर शोध संस्थान में संचालित किए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है।
जिलाधिकारी की ओर से गठित की गई समिति की अगुवाई में सील करने की कार्यवाही अंजाम दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई कमेटी के अध्यक्ष एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर निरंकार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार तथा उपनिदेशक की अगुवाई में मंगलवार की देर शाम रामपुर के जोहर शोध संस्थान में स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल में पहुंची।
टीम ने वंहा के कर्मचारी से स्कूल खुलवाया। टीम ने स्कूल के भीतर दाखिल होते हुए वहां पर दस्तावेजों की छानबीन की। कमेटी ने घंटों तक रामपुर पब्लिक स्कूल की छानबीन करने के बाद अंत में विद्यालय को सील करने की कार्यवाही अंजाम दी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के दौरान कद्दावर एवं पावरफुल मंत्री रहे आजम खान ने जोहर शोध संस्थान के भवन को 100 रुपए सालाना की लीज पर जोहर ट्रस्ट को सरकार से दिलाया था। प्रदेश सरकार ने इस लीज को निरस्त करते हुए भवन को उनके कब्जे से मुक्त कराने के आदेश दिए थे।