माहौल बिगड़ने की कोशिश- हनुमान मंदिर में फेंका मांस का टुकड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त कर दिया था।
बलिया। अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए मांस का टुकड़ा हनुमान मंदिर के भीतर फेंक दिया। मंदिर के भीतर मांस का टुकड़ा पडा मिलने से गांव वालों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए चार लोगों को दौड़ धूप कर गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
रविवार को सिकंदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक ने बताया है कि थाना क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर स्थित हनुमान मंदिर के भीतर शनिवार को मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ मिला था।
यह मामला उस समय उजागर हुआ जब शनिवार की दोपहर पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे लोगों को वहां पर मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ मिला। हनुमान मंदिर के भीतर मांस का टुकड़ा फेंके जाने की जानकारी थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव से होते हुए इलाके में फैल गई। आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सिकंदरपुर- बेल्थरा रोड पर राज मार्ग का चक्का जाम कर दिया।
थानेदार ने बताया है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त कर दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवा नगर खंड कार्यवाह अंबर पांडे की तहरीर पर रामदयाल, रामनिवास, कमालुद्दीन एवं मंजूर हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने मौके पर स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।