टोल प्लाजा पर हमला- पेशी पर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी
मेरठ जनपद के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद राजधानी दिल्ली लौट रहे थे।
हापुड। दिल्ली- बुलंदशहर मार्ग पर स्थित पिलखुआ के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुए हमले के मामले में ए आई एम आई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी अदालत में पेश होने के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं। सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बुधवार को एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश होने के लिए हापुड़ पहुंचे हैं। ADJ-2 की अदालत में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा को लेकर कचहरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जनपद हापुड़ के एनएच-9 के पिलखुवा के छिजारसी स्थित टोल प्लाजा पर बीते दिनों हुए हमले के मामले में आज असदुद्दीन ओवैसी की अदालत में पेशी है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एनएच हाईवे-9 पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर वर्ष 2022 की 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी पर उस समय हमले की घटना अंजाम दी गई थी जब वह मेरठ जनपद के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद राजधानी दिल्ली लौट रहे थे।
हमलावरों ने असदुद्दीन ओवैसी पर चार राउंड फायरिंग की थी, जिनमें से दो बुलेट लगने से ओवैसी की गाड़ी के निचले हिस्से में छेद हो गया था। हमले की इस घटना में ओवैसी बाल बाल बच गए थे।