ताला खोलते ही साड़ी की दुकान से निकली आग- लाखों का माल हुआ खाक
दुकान खोलते ही अंदर मौजूद आग जैसे ही बाहर की तरफ भागी तो दुकानदार हक्का-बक्का होकर जान बचाने को पीछे की तरफ भाग पड़ा।
मऊ। दुकान खोलते ही अंदर मौजूद आग जैसे ही बाहर की तरफ भागी तो दुकानदार हक्का-बक्का होकर जान बचाने को पीछे की तरफ भाग पड़ा। साड़ी की दुकान में धुआं ही धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जानकारी पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तकरीबन 3 घंटे आग पर काबू पाने में लग गए, लेकिन उस समय तक दुकान में रखा माल जलकर राख हो चुका था।
मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नियाज मोहम्मदपुरा स्थित नोमानी कटरा में स्थित अपनी दुकान को खोलने के लिए सिंधी कॉलोनी में रहने वाला नरेश पहुंचा था। दीपावली के चलते पिछले कई दिनों से उसकी दुकान बंद थी।
जैसे ही कारोबारी ने अपनी दुकान खोली, वैसे ही भीतर मौजूद आग और धुआं बाहर की तरफ भाग पड़ा। दुकान में आग लगी देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अग्नि शमन विभाग की दो गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंची। फायर फाइटर ने तकरीबन 3 घंटे तक आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किल से उस काबू में किया।
लेकिन उस समय तक आग दुकान में रखे 70 फ़ीसदी सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि आग लगने की इस घटना में दुकान के भीतर राखी तकरीबन 10 लाख रुपए की साड़ियां जलकर बर्बाद हो गई है। आग लगने का कारण दुकान में हुआ शार्ट सर्किट माना जा रहा है।