छापे में आधीरात को भी गुलजार मिले स्पा सेंटर- पुलिस देख लड़के.....

40 स्पा सैंटरो की सूची तैयार की है, पुलिस को इन स्पा सेंटर में अनैतिक काम होने के क्लू मिले हैं।;

Update: 2025-04-09 07:59 GMT

वाराणसी। एसीपी द्वारा तीन थानों की फोर्स को लेकर की गई छापामार कार्यवाही में आधी रात तक भी स्पा सेंटर मौज मस्ती मनाने वाले लोगों से गुलजार हुए मिले। छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही कई संचालक स्पा सेंटर का शटर गिराकर भाग गए। कुछ सेंटरों से लड़के लड़कियां भी भाग निकली।

वाराणसी एसीपी द्वारा तीन थानों की फोर्स को साथ लेकर महानगर सिगरा और चैतगंज इलाके के 10 से भी अधिक बार एवं स्पा सेंटर पर छापामार कार्यवाही की गई।


इस छापामार कार्यवाही में आधी रात तक भी स्पा सेंटर पूरी तरह से गुलजार थे और वहां पर लड़के लड़कियां मौज मस्ती मना रहे थे। पुलिस को देखते ही कई संचालक अपने स्पा सेंटर का शटर गिराकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।

जबकि कुछ स्पा सेंटर में मौज मस्ती मनाने पहुंचे लड़के लड़कियां पुलिस की दस्तक होते ही मौके से भाग निकली। हालांकि पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।


इस दौरान पुलिस ने सभी स्पा सेंटरों से 10 दिन पुराने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उन्हें जप्त किया। सीसीटीवी फुटेज में स्पा सेंटर के भीतर लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने इस छापामार कार्यवाही के बाद काशी के 40 स्पा सैंटरो की सूची तैयार की है, पुलिस को इन स्पा सेंटर में अनैतिक काम होने के क्लू मिले हैं।Full View

Tags:    

Similar News